तापमान जलवायु का सर्वाधिक महत्वपूर्ण तत्व है। अतः धरातल पर तापमान के अनुसार ही जलवायु प्रदेश और जलवायु के अनुसार वनस्पति प्रदेश निश्चित होते हैं। यही क्यों धरातल पर सभी प्राणियों, जीव-जन्तुओं तथा मानव के जीवन का आधार भी तापमान ही है। अतः पृथ्वी के धरातल पर तापमान के वितरण का भौगोलिक अध्ययन बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है। धरातल पर तापमान के वितरण के अनेक रूप हैं यथा-(i) ऊर्ध्वाधरवितरण (Vertical Distribution), (ii) क्षैतिज वितरण (Horizontal Distribution), (iii) प्रादेशिक वितरण (Regional Distribution) व (iv) कालिक वितरण (Temporal Distribution) आदि। चूँकि तापमान का वितरण अनेक कारकों से प्रभावित होता है अतः तापमान के वितरण को समझने से पूर्व उन कारकों की व्याख्या को समझ लेना आवश्यक है जो कि तापमान के वितरण को प्रभावित करते हैं। तापमान के वितरण को प्रभावित करने वाले कारक तापमान के वितरण को प्रभावित करने वाले कारक निम्न प्रकार हैं- 1. अक्षांश (Latitude) - धरातल पर तापमान का वितरण सदा अक्षांश के अनुसार होता है, क्योंकि धरातल पर पहुँचने वाली सूर्य की किरणों का कोण पृथ्वी की घूर्णन गति के कारण ...
Prithvi Network Matlab study ka addaa